महावीर इटरनेशनल बीरा केन्द्र नालागढ द्वारा आयोजित कपडे की थेली मेरी सहेली के तहत 500 से ज्यादा लोगो को किया पौेलीथीन के बारे में जागरूक ।
नालागढ 15 दिसम्बर
हिम नयन न्यूज ब्यूरो वर्मा
नालागढ में आयोजित जिला रेड क्रास मेंले के दौरान महावीर इण्टरनेशनल बीरा केन्द्र के सौजन्प्य से लोगो को पालीथीन के प्रयोग को बन्द करने के लिए लोगो को प्रोत्साहित किया ।
मिली जानकारी के मुताबिक इस अभियान के दौरान डा पूनम जैन तथा अन्य सदस्यो ने लोगो को कपडे की थेली मेरी सहेली के नाम की थैलियो भी उपलब्ध करवाई । पूनम जैन ने बताया कि उन्होने नालागढ को पोलिथीन मुक्त करने के लिए महावीर इन्टरनेशनल के वीरा केन्द्र द्वारा चलाए गए अभियान को नालागढ में कामयाब करने के लिए भरपूर प्रयास किया जा रहा है ।

रेड क्रांस मेंले के दौरान तीन दिन में करीब 500 से ज्यादा लोगो को पर्यावरण के बारे में जागरूयक किया गया और मौके पर आये लोगो को उन्होने कपडे की थैले वितरित भी किए ।
उन्होने स्थानीय प्रशासन विशेषकर उपमण्डलाधिकारी राज कुमार तथा उनकी टीम के बीडीओ नालागढ व तहसीलदार नालागढ के प्रयासो की भी सराहना की । सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस द्वारा किए गए व्यवस्था की भी सराहना की गई ।