/खेडा में आयोजित लोहडी पर्व के लंगर में दुसरे दिन उमडी भारी भीड ।

खेडा में आयोजित लोहडी पर्व के लंगर में दुसरे दिन उमडी भारी भीड ।

नालागढ 13 जनवरी,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा

हिमाचल प्रदेश के औधोगिक नगरी बीबीएन के खेडा में लोहडी पर्व पर हरिपुर बावा जी के आने जाने वाले श्रघ्दालुओ व स्थाीय लोगो के लिए आयोजित तीन दिवसीय भण्डारे के दुसरे दिन प्रातः पांच बजे से चाय पकौडे व विस्कुट के साथ शुरू किया गया है ।

चाय पकौडो के लिए लगी भीड में सैकडो लोगो ने इस लंगर में शिरकत की । मिली जानकारी के मुताबिक नालागढ के खेडा निवासियो व गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी द्वारा तीन दिवसीय लंगर का आयोजन हर साल पिछले एक दशक से ज्यादा पहले से आयोजित किया जा रहा है ।

खेडा में आयोजित किए जा रहे लंगर में क्षेत्र के हजारो लोगो द्वारा प्रसाद ग्रहण किया जा रहा है । आज मौसम साफ होने से इस लंगर में भारी भीड देखने को मिल रही है ।