/रेडक्रास मेंले में ”घर जैसा खाना” का स्टाल पूरी नही कर पाया लोगो की डिमांड ।

रेडक्रास मेंले में ”घर जैसा खाना” का स्टाल पूरी नही कर पाया लोगो की डिमांड ।

स्वयम् सहायता समूह दुर्गा लक्ष्मी तथा हरे कृष्णा के संयुक्त प्रयासों से लगाया गया घर जैसा खाने का स्टाल ।


नालागढ 15 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा

रेड क्रास मेंले में घर जैसरा खाना का स्टाल लोगो की मांग को पूरा नही कर पा रहा है । तीन सहायता समूहो द्वारा सयुक्त प्रयास से भी लोगो की डिमांड पूरी करने के लिए कमी रही । शाम के समय ग्राहक खाली लोट रहे है। इस बारे में स्वयम् सेवी संस्थाओ से जूडी महिलाओ ने बताया कि उनकी उम्मीद से ज्यादा मांग आने से मक्खन्न तथा लस्सी की आपूर्ति कम पड गई लेकिन इस के बावजूद भी उन्होने शाम छ बजे तक लोगो को घर जैसा खाना खिलाने का प्रयास किया है ।

नालागढ मेें आयोजित रेड क्रास मेंले के तीसरे व अन्तिम दिन यहां पर ढांग के स्वयम् सहायता समूह ढांग के दुर्गा लक्षमी व हरे कृष्णा समूल के सौजन्य से मक्की की रोटी व साग के लिए लोगो की भीड देखतेे ही बनी । घर जैसा खाना खाने के लिए लोगो की भीड लगी रही तीनो दिन ढांग निहली के इन महिलाओ द्वारा मक्की की रोटी सरसों का साग देसी घी या मक्खन्न के अलावा लस्सी का गिलास भी दिया जा रहा है ।

स्वयम सेवी समूहो द्वारा आयोजित इस घर जैसे खाने के स्टाल के लिए सामूहिक प्रयास किया गया है । यह जानकारी देते हुए स्वम् सहायता समूह की सदव्या सुनीता देवी ने हिम नयन न्यूज को बताया कि महिलाओ के उत्थान के लिए स्वयम् सेवी समूहो का बहुत योगदान रहता है। उन्होेने बताया कि घर जैसा खाना देने के लिए लिए वह लक्कड के चुल्हे का प्रयोग करती है । उन्होने बताया कि चौकीवाला में ट्रक युनियन के नजदीक उनके समूहो की सहायता से एक घर जैसा खाना खिलाने के लिए स्टाल लगाया गया है । उन्होने बताया कि मेले में लोगो ने उनके इस प्रयास को काफी सराह गया और उन्हे प्रोत्साहन मिला । उन्होने स्थानीय प्रशासन विशंेष कर उपमयडलाधिकारी बीउीओ व तहसीलदार का अभार जताया । उन्होने बताया कि प्रशासन के सहयोग से उनका यह प्रयास सफल रहा और महिलाओ को अपने पांव पर खडा होने में सहायता मिली ।