नालागढ़ 5 नवम्बर
हिम नयन न्यूज़/नयना वर्मा
राजकीय महाविद्यालय रामशहर में आज स्वीप के अंतर्गत बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की गई ।यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्रधान आचार्य सतविंदर सिंह ने बताया कि इलेक्ट्रोल लिट्रेसी क्लब जी डी सी ,रामशहर द्वारा हस्ताक्षर अभियान भी करवाया गया ,जिसमें लोगों को आगामी 12 तारीख को मतदान करने के लिए बढ़ चढ़ भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया।उन्होंने बताया कि इस आवसर पर। आयोजित बेडमेंटीन प्रतियगिता के मैन सिंगल में बी ए द्वीतीय के कैलाश ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि इसी क्लास के दीपक ने द्वितीय स्थान हासिल किया। उन्होंने बताया कि वूमेन सिंगल मे बी ए द्वीतीय की हेम पुष्पा ने प्रथम तथा दिव्य कुमारी द्वारा दूसरा स्थान हासिल किया गया।
मैन डबल में दीपक तथा विक्रम की जोड़ी ने प्रथम स्थान तथा कैलाश एंड नीरज की जोड़ी ने द्वितीय स्थान हासिल किया।उन्होंने बताया कि वूमेन डबल में प्रिया और पूजा की जोड़ी ने प्रथम स्थान और हेम पुष्पा एंड दिव्या की जोड़ी दूसरे स्थान पर रही।मिली जानकारी के मुताबिक इस प्रतियोगिता के स्कोरर महाविद्यालय के संजय रहे जबकि रैफरी का कार्य पूर्व छात्र सप्रियान कौंगरी द्वारा किया गया।इस अवसर पर प्रो तनु कलसी प्रो रीतू सहित सभी स्टाफ भी मौजूद रहा।