प्रचारक हुए परेशान आयोजको के कानो पर नही रेगी जूं ।
नालागढ 06 नवंबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो
सोलन जिले के दून विधान सभा चुनाव क्षेत्र बरोटीवाला में आज बहु जन समाज पार्टी केसुप्रीमो बहन मायावती ने नालागढ व दून से बसपा के उम्मीदवारो के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए एक रैली को सम्बोधित किया । मायावती की रैलियो में बावा साहब डा अमेडकर द्वारा निर्मित संविधान से ले कर अन्य पार्टी के प्रचार प्रसार तक की सामग्री तथा ज्ञान वर्घक पुस्तको व लेखन सामग्री के अलावा कपडो पर बहन मायावती के चित्र प्रिटिंड टी शर्टस इत्यादि की प्रदर्शनी व सेल करने वाले उत्तर प्रदेश से आई महिलाओ को बडा कडवा अनुभव रहा ।
यहां आई इन महिलाओ नेबताया कि वह बहन मायावती के टूर प्रोग्राम के हिसाब से उन उन स्थानो पर यह सामग्री पहुंचा कर विक्रय करती है और इसीकडी के चलते आज यहां भी आई है लेकिन आज यहां उनके स्टाल से कुछ सामग्री चोरी कर दी गई जिस का उन्हे नुकसान तो हुआ ही है लेकिन इस बात का मलाल भी रहेगा कि यहां उनके स्टाल से कुछ किताबे पैन व अन्य सामग्री किसी ने उठा कर बिना पैसे दिए ही गायब कर दी ।
याद रहे कि आज बरोटीवाला में एक रैली का आयोजन किया गया था जिसमें आयोजको के आपसी तालमेंल के अभाव व कुछ अन्य कारणो से काफी असमंजस्य की स्थिति बनी रही । इसमौके पर बाहर से आने वाले कई पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी बहन मायावती के चले जाने के बाद रैली स्थल पर पहुंचे । पालमपुर से बसपा प्रत्याशी भी यहा मायावती के चले जाने के पश्चात पहुंचे जो पार्टी के आपसी तालमेंल के अभाव को दर्शाता है ।