नालागढ 7 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/नयना वर्मा
दून विधान सभा चुनाव क्षेत्र जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक नजदीक आ रही है यहां चुनावी संग्राम जोर पकडता जा रहा है । आज दून में भाजपा व क्राग्रेस ने अपने अपने नेताओ को बुला कर जन सभा का आयोजन किया और जनसभा में जन सैलाब जुडाने का दोनो दलो द्वारा पूरजोर प्रयास किया गया । आज यहां भाजपा के स्टार प्रचारक उत्तर प्रदेश के मुख्य मन्त्री आदित्य नाथ योगी ने कहा कि हिमाचल के दून में परमजीत सिंह पम्मी को जीता कर विधान सभा भेजे जिस से दून का विकास किया जा सके ।
उन्होने कहा कि विकास करवाने के हिसाब से ही उन्हे दुबारा टिकट दिया गया है । उन्होने कहा कि यह उम्मीदवार सब को साथ ले कर चलने वाले नेता है और यह सभी के विकास करने वाले है इनको आप पूर्ण समर्थन दें । इस अवसर पर योगी ने कांग्रेस को एक भ्रष्ट पार्टी बताया और कहा कि भारत की दुनिया में प्रतिष्ठा बढी है जिस से भारत की 135 करोड जनता का सम्मान बढा है दुनिया मंे । इस लिए एक ओर वेश्विक मंच पर सम्मान दुसरी तरफ हिमाचल प्रदेश की सीमाओ पर अपने को लगाना अपने आप में स्वभागय है उन्होने कहा कि भारत में 1947 में जिस तरह से तिरंगे का मान किया गया था उससे ज्यादा मोदी जी के नेतृत्व में आजादी के 50वे वर्ष में हर घर में तिरंगे को लहराया गया ।
उन्होने कहा कि भाजपा में सब का विकास सब का साथ का नारा इसलिए लगाया जाता है कि सभी का विकास हो सके । उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश आज भ्रष्टाचार व अपराध मुक्त हो चुका है दून विधान सभा चुनाव क्षेत्र को भी अपराध मुक्त बनाने के लिए परमजीत सिंह पम्मी को जीता कर विधान सभा भेजे । उन्होने लोगो से हाथ खडे करवा कर पूछा कि क्या वह परम जीत सिंह पम्मी को जिता कर विधान सभा भेजेगे जिस पर हजारो की भीड ने हां का नारा लगा कर वातावरण को गुजाए मान किया । उन्होने कहा कि नया भारत न किसी के सामने झुकता है और न किसी से डरता है सिंफ् अपने लोगो के सम्मान के लिए भी काम करता है । उन्होने कहा कि जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल ने विकास किया है उन्होने कहा कि करोना काल भी हमने देखा हे कि डबल इंजिन सरकार का फायदा होता है जैसे कोरोना काल में सभी वेकसीन फ्री लगी और यह कांग्रेस के राज में क्या सम्भव होता । उनके राज में सभी टेस्ट के पैसे भी खा जाते लेकिन प्रधान मन्त्री मोदी के नतृत्व में मोदी जी ने लोगो को दो ठाईम की रोटी भी मुफत दे दी ।
उनहोन कहा कि जब भारत पर संकट आता है तो उनके नेताओ को नानी याद आती है उनको अपने लोग याद नही आते । उन्होने भाजपा को समर्थन देने के लिए आवाहन किया । उनहोने कहा कि यां के किसी भी टा्रस्पोटर को कोई भी समस्या नही आएगी उत्तर प्रदेश में ,उत्तर प्रदेश अपराध मुक्त किया गया है । पिछले पांच सालो में एक भी दंगा नही हुआ । वहां कोई सडक पर गुण्डा गर्दी नही कर सकता आप ने देखा हो गा कि कांग्रेस एक अपराधी को उत्तर प्रदेश से ले कर अपने राज्य में छुपा रही थी लेकिन हम उसे घडीस के ले गए । उन्होने कहा क्या कांग्रेस होती तो राम मन्दिर बन पाता । कांग्रेस होती तो धारा 370 हट पाती यदि नही तो उनको समर्थन क्यो देना है । उन्होने कहा कांग्रेस का हाथ भ्रष्टाचारियो के साथ ।उन्होने जय श्री राम जय जय श्री राम के नारो के साथ अपना भाषण समाप्त किया ।