नालागढ 8 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज/ नयना वर्मा
हिमाचल विधान सभा चुनाव में नालागढ व दून विधान सभा चुनाव क्षेत्र में भी भारी प्रचार प्रसार का काम जोरो पर है । आए दिन कोई न कोई बडा नेता यहां अपने अपने पार्टी प्रत्याशी के पक्ष मंे प्रचार करने के लिए रैलियां व रोड शो कर रहे है । मिली जानकारी के मुताबिक कल बुधवार को भी नालागढ में राजनैतिक आरोप प्रत्यारोप व अपने अपने पार्टी प्रत्याशी को समर्थन मांगने कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के नेता यहा आ रहे है । चुनाव प्रचार के लिए कल पंजाब के मुख्यमन्त्री भगवंत मान आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी धर्मपाल चौहान के पक्ष में चौकीवाला नालागढ से नालागढ होते नंगल निचला तक रोड शो करेंगे जिस में भारी भीड जुटाने के लिए स्थानीय आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी व उनके समर्थक पुरजोरकोशिश कर रहे है । उधर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने सचिव के साथ पंजाब के नेताओ सहित यहां एक विशाल रैली को सम्बोधित करने आ रहे है । सूत्रो की माने तो कल बुधवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुुन खड्गे
कांग्रेस के महा सचिव सचिन पायलट पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमेंन्द्र राजा बडिंग
नेता प्रतिपक्ष पंजाब प्रताप सिंह बाजवा हिमाचल के नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पंजैहरा में लोगो को सम्बोधित करेगे । इस रैली का समय कुछ चुनीन्दा पत्रकारो को ही बताया गया है जबकि अन्य से इसबात को गुप्त रखने की सलाह दी गई है । इस रैली में भीड जुटाने के लिए भी सभी तरह के प्रयास किए जाएगे । हो सकता है कि एक रोड शो के बाद वहीं जनता रैली में भी भीड बन जाए । इस बारे में कांग्रेस के प्रत्याशी बावाहरदीप सिंह ने अपने गिने चुने पत्रकारो को ही विस्तृत जानकारी दी है जिसका कल भीड में शामिल चेहरो को देख कर पता चल पाएगा ।