नालागढ 9नवम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा
हि0प्र0 में विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद से बद्दी पुलिस द्वारा अवैध शराब कारोबारियों व खनन माफिया के खिलाफ की गई कार्यवाही चुनाव आयोग भारत द्वारा हिमाचल प्रदेश में दिनांक 14.10.2022 को विधानसभा चुनावों की घोषणा की गई थी जिस पर आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरांत से ही बद्दी पुलिस द्वारा पुलिस जिला बद्दी में अतंरराज्ययी सीमाओं पर कुल 22 चिन्हित स्थानों पर नाका स्थापित किए गए हैं जहां पर नकदी व अवैध शराब की तस्करी को रोकने हेतू जिला पुलिस के जवानों तथा अर्धसैनिक बल की तैनाती की गई है ।
आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से आज दिन तक बद्दी पुलिस द्वारा उपरोक्त अंतर्रराज्ययी नाकों पर बाहरी राज्यों से आने वाली गाडियों की तलाशी के दौरान 42 मामलों में कुल 70,40,515/- रुपये की नकदी जब्त की गई है ।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस अवधि में बद्दी पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर अवैध शराब के कारोबारियों व खनन माफिया के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत 44 अभियोग पंजीकृत कर 6983.19 लीटर अवैध शराब ब्रामद की गई है तथा खनन माफिया के खिलाफ 04 अभियोग व कुल 28 चालान कर 385500/- जुर्माना किया गया है