/औधोगिक नगरी बीबीएन में अवैध खनन करने वालो पर पुलिस की कार्यवाही

औधोगिक नगरी बीबीएन में अवैध खनन करने वालो पर पुलिस की कार्यवाही

नालागढ 28 अगस्त,
हिम नयन न्यूज/ब्यूरो /नयना वर्मा

बीबीएन पुलिस द्वारा अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गत दिनो जोघों में 01 चालान किया गया जिसमें 5,000 /- रुपए जुर्माना किया गया है। याद रहे कि प्राकृतिक आपदा ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है लेकिन प्राकृतिक प्रकोप के चलते इस का दोहन करने वाले आज भी नदी नालो में देर सवेर प्राकृतिक सम्पदा का दोहन करने से नही रूक रहे है । मिली जानकारी के मुताबिक औधोगिक नगरी बीबीएन में लगभग सभी पुल क्षतिग्र्रस्त हो चुके है और इस के लिए अवैध खनन को जिम्मेबार ठहराया जा रहा है ।

हिमाचल की नदी नालो में में आई बाढ में बहुत से घरो के चिराग बुझ गए लेकिन अवैध खनन करने वाले आज भी नदी नालो से अवैध खनन करने के मौके देखते रहते है । लोगो की माने तो अवैध खनन में लगा माफिया इस बाढ से आए पत्थरो को प्रकृति का वरदान मान रहे है । हिमाचल पहाडी राज्य में वैध व अवैध खनन मे लगे स्टोन क्रशरो द्वारा अप्राकृतिक तौर से खनन करने की कई शिकायते सरकार के पास आती रहती है ।

यहां बीबीएन पुलिस ने गत दिनो अवैध खनन करने वालो को पकड कर लाखो रूपए जुर्माना लगाया है ।बद्दी पुलिस द्वारा अवैध खनन करने वालों के खिलाफआज भी कार्यवाही करते हुए दभोटा व मानपुरा में कुल 07 चालान किए गए जिनमें कुल 55,000/- रुपए जुर्माना किया गया है। इस बात की पुष्टि पुलिस उप कप्तान प्रियांक गुप्ता ने करते हुए बताया कि बीबीएन में अवैध खनन करने वालो पर कार्यवाही की जा रही है और आगे भी यह कार्यवाही जारी रहेगी ।