/राजकीय महाविधालय रामशहर में कैरियर काउंसलिग एवम् प्लेसमेंट कार्यक्रम आयोजित

राजकीय महाविधालय रामशहर में कैरियर काउंसलिग एवम् प्लेसमेंट कार्यक्रम आयोजित

नालागढ 31 अगस्त,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /नयना वर्मा

राजकीय महाविद्यालय रामशहर में आज करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा एक सत्र का आयोजन किया गया । मिली जानकारी के मुताबिक करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल पर कौशल और उद्यमिता विकास संस्थान एस ई डी आई नालागढ़ की ओर से आए प्रीति और अभिषेक ने संस्थान द्वारा चलाए गए विभिन्न पाठ्यक्रमों पर छात्र.छात्राओं को जानकारी दी एस ई डी आई संस्थान में वर्तमान में 8 पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इस दौरान कालेज छात्रों ने टैली और बेसिक डाटा ऑपरेटिंग कोर्स में गहरी रुचि दिखाई । जिस पर सस्थान से आए प्रतिनिधियो ने छात्रों को शुल्क संरचना पाठ्यक्रम की अवधि पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए आवश्यक दस्तावेज प्लेसमेंट के बारे में जानकारी दी और विद्यार्थियों से इस बारे में फीडबैक भी लिया गया ।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रिंसिपल महोदया ने छात्रों को संबोधित किया और उन्हें कुछ ऐसे कोर्स करने के लिए प्रोत्साहित किया जो उनके लिए भविष्य में लाभदायक सिद्ध होंगे । करियर काउंसलिंग और प्लेसमेंट सेल की संयोजक का डॉक्टर तनु कलसी ने कार्यक्रम का समन्वय किया उन्होंने छात्रों को विभिन्न पाठ्यक्रमों के फायदे भी गिनवाए और पाठ्यक्रमों में शामिल होने पर उज्जवल भविष्य के लिए कुशल व्यक्ति बनने के लिए प्रेरित किया ।

इस अवसर पर प्रोफेसर सतविंदर सिंह प्रोफेसर दुर्गाचंद प्रोफेसर सुमन कुमारी प्रोफेसर शशि के पालनाटा प्रोफेसर रितु और श्री संजय कुमार आईटी सहित 40 छात्रों ने भाग लिया।