कलियुग में भी जिन्दा है ईमनदारी ,दस हजार रूपए व कागजात से भरा पर्स मालिक खोज कर लौटाया ।
नालागढ 1 सितम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा

औधोगिक नगरी बद्दी सडक पर मिले दस हजार नगदी से भरे पर्स को लौटाने के लिए मीडिया का सहारा ले कर उसके सही मालिक तक पहुचाने का कार्य वर्तमान युग मे अपने आप मंे एक मिशाल के रूप में देखा जा रहा है । इस क्षेत्र में लोगो के मोबाईल छिनने तथा चोरी चकारी की घटनाए आए दिन देखने को मिलती रहती है लेकिन गत दिनो यहां सडक पर पडे दस हजार रूपए की नगदी से भरा पर्स मालिक को खोज कर लौटाना अपने आप में एक मिशाल है ।
मिली जानकारी के मुताबिक सोलन जिले के धमपुर ब्लाक के तहत कृष्ण गढ उप तहसील में पडने वाले गांव चढियार निवासी बुध राम के बेटे कुलदीप का पर्स जिसमंे दस हजार नगदी तथा राशन कार्ड वोटर कार्ड तथा इन्शोरेश के कई कागजात भी मौजूद थे गत दिनो औधोगिक नगरी बद्दी सडके पर गिर गया था जिस का एहसास इस के मालिक को नही हो पाया था । यह पर्स बद्दी में कोरियर कम्पनी चलाने वाले मनोज कुमार को मिला जिस ने इस व्यक्ति को अपने स्तर पर खोजने की भी कोशिश की लेकिन जब वह नही मिल पाया तो हिम नयन न्यूज से सम्पर्क करके इस की सूचना को सार्वजनिक करके क्षेत्र मंे फैलाने का आग्रह किया ।

मजेदार बात उस समय देखने को मिली जब हिम नयन न्यूज द्वारा इस बात को अपने माध्यम से सार्वजनिक किया लेकिन पर्स के मालिक को अपने पर्स के कही गिरने का पता तक नही था । पर्स का मालिक उस समय हैरान रह गया जब उसके दोस्त ने फोन करके उसे उसके पर्स तथा अन्य कागजात गायब होने तथा किसी को मिलने की सूचना सार्वजनिक होने की बात बताई ।कुलदीप ने अपने दोस्त के कहने पर पर्स को खोजा तो उसने हिम नयन न्यूज के कार्यालय में सम्पर्क किया जिस पर उसको मारूति कोरिययर सर्विस बद्दी के मालिक मनोज कुमार का नम्बर दिया गया और अपनी पहचान साबित करने के पर पर्स में रखे दस हजार रूपए तथा अन्य जरूरी कागजात लेने के लिए भेजा गया । मनोज कुमार ने कुलदीप द्वारा बताई गई पहचान पर उसका सामान तथा दस हजार रूपए नगद सौप कर कलियुग मंे इमानदारी जीवित होने का प्रमाण दिया ।

हिम नयन न्यूज द्वारा कुलदीप कुमार की नगदी व अन्य सामान वापिस करने वाले मनोज कुमार से सम्पर्क किया तो उन्होने बताया वह सहज योगा परिवार से जुुडे है और श्री माता जी निर्मला देवी द्वारा बताए गए सहजयोगा द्वारा लोगो को निशुल्क आत्मसाक्षात्कार करवाने में भी सहायता करते है उन्होने बताया कि सहज रूप से आत्मसाक्षात्कार का अनुभव करने के लिए कोई भी व्यक्ति बिना किसी जाति धर्म व लिंग भेद के निशुल्क किसी भी समय उनसे उनके व्यक्तिगत नम्बर 98052 79472 तथा सहजयोगा का टोल फ्री नम्बर 18002700800 पर किसी भी समय सम्पर्क कर सकते है । हिम नयन न्यूज भी इनके इमानदारी के जज्बे को सलाम करता है ।