बद्दी पुलिस ने की यातायात व्यवस्था में सहयोग करने की अपील ।
नालागढ 1 सितम्बर
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा

भारी बरसात के कारण बालद पुल के क्षतिग्रस्त होने के चलते बद्दी.बरोटीवाला में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बददी मोहित चावला (भा०पु०से०) द्वारा रेड लाइट चौक बद्दी से बरोटीवाला तक सुबह शाम भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है ।
इसी क्रम में यातायात को सुचारू रुप से चलाने के लिए बद्दी पुलिस ने गलत तरीके से ओवरटेकिंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्रवाई करते हुए 100 चालान किए हैं।
बद्दी पुलिस की लोगों से अपील है कि यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए यातायात नियमों का पालन कर पुलिस का सहयोग करें तथा वाहन चलाते समय गलत ओवरटेकिंग न कर सिंगल लेन में रहें । बद्दी पुलिस सड़क सुरक्षा और सुविधा के लिए सतत प्रयासरत है ।