/राम कुमार ने सरसा नदी के किनारे अवैध खनन रोकने को लेकर दिए निर्देश

राम कुमार ने सरसा नदी के किनारे अवैध खनन रोकने को लेकर दिए निर्देश

सरसा नदी के किनारे ग्राम पंचायत सुनेड़ के गांव हाडाकुण्डी में हो रहे अवैध खनन का किया निरीक्षण

नालागढ 6 सितम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ नयना वर्मा

मुख्य संसदीय सचिव (उद्योग, राजस्व तथा नगर नियोजन) राम कुमार ने आज सोलन ज़िला के नालागढ़ उपमण्डल के दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुनेड़ के गांव हाडाकुण्डी में सरसा नदी के किनारे हो रहे अवैध खनन का निरीक्षण किया।


यहां मौके पर राम कुमार ने कहा कि सरसा नदी के किनारे बसे गांव हाडाकुण्डी के लोगों ने अवगत करवाया था कि क्षेत्र में भारी वर्षा से इतना नुकसान नहीं हुआ है जितना अवैध खनन से हुआ है। उन्होंने ग्रामवासियों की शिकायत पर प्रशासन को मौके पर बुलाकर हाडाकुण्डी गांव के आस-पास हो रहे अवैध खनन वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया और उचित दिशा-निर्देश जारी किए।


उन्होंने कहा कि अवैध खनन के कारण गांव को जाने वाला सम्पर्क मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। बिजली के खंबे, पानी की पाइपों को भी हानि पहुंच रही है।


मुख्य संसदीय सचिव ने अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार प्रशासन को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
राम कुमार ने तदोपरांत उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ के सभागार में अवैध खनन के बारे में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक भी की। उन्होंने पुलिस विभाग को पूरे क्षेत्र में नियमित गश्त लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रशासन को नदियों पर बने पुलों पर भी सी.सी.टी.वी कैमरे लगाने के निर्देश दिए ताकि अवैध खनन कर्ताओं पर निगरानी रखी जा सके।


उन्होंने हाडाकुण्डी गांव में अवैध खनन से हुए नुकसान का आकलन करने के भी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।
मुख्य संसदीय सचिव ने नालागढ़ स्थित कृषि विभाग भवन का निरीक्षण भी किया।उन्होंने इस अवसर पर ग्राम पंचायत सुनेड़ स्थित पंचायत घर में लोगों की समस्याएं सुनी और सम्बन्धित अधिकारियों को इनके निपटारे के निर्देश दिए।


इस अवसर पर ग्राम पंचायत सुनेड़ की प्रधान रचना देवी, अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय यादव, उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी रमेश शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक बद्दी प्रियांक गुप्ता, खनन अधिकारी सोलन दिनेश कुमार, लोक निर्माण विभाग नालागढ़ के अधिशाषी अभियंता परवरसर सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा ग्रामीण उपस्थित थे।