/नालागढ की किरपालपुर पंचायत के निक्कूवाल महिला मण्डल ने किया पौधारोपण ।

नालागढ की किरपालपुर पंचायत के निक्कूवाल महिला मण्डल ने किया पौधारोपण ।

नालागढ 12 सितंबर
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ नयना वर्मा

नालागढ उपमण्डल के किरपालपुर पंचायत के निक्कूवाल में गत दिवस पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । यह जानकारी देते हुए हिन्दु परिषद की सदस्य प्रवीण कुमारी ने हिम नयन न्यूज को बताया कि महिला मण्डल रेशमा देवी की अध्यक्षता में , हिन्दु परिषद की पूजा तथा महिला मण्डल के सभी सदस्यो ने इस पौधा रोपण कार्यक्रम में भाग लिया । उन्होने बताया कि महिला मण्डल ने अल्टरनेटिव डेवलपमैंट एनजीओ के सहयोग से राजकीय प्राथमिक पाठशाला निक्कू वाल और धर्मशाला निक्कू वाल परिसर में पौधा रेापण किया ।

इस अवसर पर यहा मौजूद लोगो को हिन्दु परिषद की ओर से अपने धर्म के बारे में भी जानकारी दी गई । प्रवीण कौशिक ने बताया कि महिला मण्डल द्वारा निक्कुवाल की गलियो में टाईल बिछवाने का जो काम करवाया जा रहा है उसके लिए बीबीएनडीए का आभार व्यक्त किया तथा इन पौधो के देखभाल का जिम्मा महिला मण्डल के सदस्यो को दिया गया ।


बैठक में प्रधान रेशमा देवीए पूनम देवी सचिव , अनीता देवी , उषा देवी, आशा देवी, तेज कौर, महिंद्र कौर, नीलम देवी, सपना देवी, सुभाष देवी,साध्वी संतोष कुमारी और अन्य लोगो ने भाग लिया।