/भारतीय जनता पार्टी डूमैहर में ही तलाश रही है अर्की का भविष्य

भारतीय जनता पार्टी डूमैहर में ही तलाश रही है अर्की का भविष्य

जिला अध्यक्ष रतन सिंह पाल के बाद डूमैहर के युवा नेता विनिल पाल को सौपी भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यालय सचिव की जिम्मेदारी ।


सोलन (अर्की )16 सितम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा


हिमाचल की राजनीति में अर्की उपमण्डल के डूमैहर का अहम रोल रहा है और यहां से अर्की विधान सभा के लिए एक से एक बढ कर एक नेता दिए है । हीरा सिंह पाल से ले कर नगीन चन्द पाल के काल के बाद वर्तमान में रतन पाल आशा परिहार पाल जैसे नेता आज भी प्रदेश की राजनीति में अपना नाम रखते है तथा अर्की का नेतृत्व करने में दुसरे क्षेत्र से अग्रणी रहते है

भारतीय जनता पार्टी डूमैहर में ही अर्की की राजनीति का केन्द्र तलाश रही है । सभी को विदित है किअर्की विधान सभा चुनाव में दो बार हार का सामना करने के बावजूद भी गत दिनो भाजपा ने रतन सिंह पाल को जिला सोलन का पार्टी प्रभारी बनाया है जिस से अर्की के डूमैहर की राजनीति को पुनः गति मिली है । हाल ही में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यालय सचिव के जिम्मदारी भी अर्की के गांव डुमैहर निवासी विनिल पाल को सौपी है । विनिल पाल ने एक कर्मठ कार्यकर्ता व पार्टी के सिपाही के रूप में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है ।

अर्की विधान सभा चुनाव क्षेत्र में पिछले लम्बे समय से राजनीति का विकल्प डूमैहर से बाहर ढुढने के प्रयास में दाडलाघाट क्षंेत्र से विधायक पद पर संजय अवस्थी को लोगो ने विजयी बनाया । अर्की से दुसरी बार विधायक बने वर्तमान सीपीएस संजय अवस्थी डूमैहर की राजनीति से भविष्य में किस कदर नियन्त्रित करते है यह देखने वाली बात है ।


वर्तमान भारतीय जनता पार्टी डूमैहर के नेतृत्व में ही अर्की की जनता को रखना चाहती है इस बात का प्रमाण समय समय पर दिया जाता ही रहा है ।