नालागढ 22 जनवरी,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा

अयोध्या में राम मन्दिर में राम प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होने के अवसर पर नालागढ उपममण्डल के मन्दिरो व अन्य स्थानो पर लोगो द्वारा भण्डारे आयोजित करके खुशी का इजहार किया । इस अवसर पर उपमण्डल के सभी मन्दिरो में पूजा अर्चना आयोजित की गई । मिली जानकारी के मुताबिक रामशहर में लोगो ने भण्डारे का आयोजन किया ।

उधर राजपुरा में भी लोगो ने इस अवसर पर हलवा व लडडू बांट कर खुशी का इजहार किया । इसी तरह औधोगिक नगरी के सभी मन्दिरो में पूजा अर्चनाए की गई और जय श्री राम के नारे लगाए गए । आज यहां सभी घरो में रोशनी की गई और पटाखे चलाए गए । लोगो ने अयोध्या में राम मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा होने के अवसर पर एक दुसरे को बधाईग्यां भी दी ।