शिमला 31 जनवरी,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा

हिमाचल में आज बर्फबारी के होने से पहाडियों ने सफेद चादर औढ ली है । हिमालय के नजदीक वाले क्षेत्रो में तो बर्फबारी की खबरे मिल ही रही थी लेकिन आज शिमला जिले के उंच्चाई वाले क्षेत्रो में भी बर्फबारी से तापमान को शुन्य से नीचे पहुचा दिया है ।

मिली जानकारी के मुताबिक आज शिमला के कुफरी व नारकण्डा में बर्फ गिरने से यहां से आवाजाही अवरूघ्द हो गई है। मौसम विभाग ने लोगो को इस ठण्ड से बचने के लिए अपने घरो में रहने की सलाह दी गई है ।
हिमाचल में बर्फबारी होने की खबर मिलते ही हिमाचल में पर्यटको की आवाजाही बढ जाने की उम्मीद जताई जा रही है । आज ही ऑन लाईन बुकिंग के लिए लोगो ने होटलो में बुकिंग शुरू कर दी है ।

याद रहे कि शिमला तथा आसपास के क्षेत्र पडौसी राज्यो के लोगो के लिए पहुंचने के लिए नजदीक पडता है अभी हिमाचल के पहाडी क्षेत्रो में और बर्फबारी होने की उम्मीद जताई जा रही है ।
हिमाचल को शीत लहन ने अपनी चपेट में ले लिया है । आज धूप न निकलने से किसानो खास कर मवेशी पालन में लगे लोगो को भी ीारी परेशानी का सामना करना पड रहा है ।