/विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन भी हंगामा, विपक्ष ने सदन से किया वाकआउट।

विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन भी हंगामा, विपक्ष ने सदन से किया वाकआउट।

शिमला 16 फरवरी,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /रजनीश ठाकुर ।

प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन की बैठक की शुरुआत शिलान्यास पट्टिकाएं लगाने और हटाने के मामले में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों में नोंक-झोंक प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन की बैठक की शुरुआत शिलान्यास पट्टिकाएं लगाने और हटाने के मामले में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों में नोंक-झोंक से हुई।

सदन में सत्तापक्ष-विपक्ष में गतिरोध के बाद भाजपा विधायक नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर चले गए। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भाजपा विधायकों के साथ चौड़ा मैदान में क्रमिक अनशन पर बैठे जेओए आईटी अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे और उनकी मांगों को सुना। इस दौरान निर्दलीय विधायक होशियार सिंह भी मौजूद रहे।