नालागढ 18 फरवरी
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ गुरजीत सिंह
नंबरदार यूनियन नालागढ़ हिमाचल प्रदेश की तरफ से मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट 2024 की सराहना की है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिह सुक्खू का आभार व्यक्त किया है जिसमें बजट में नंबरदारों के 500 रुपये बढ़ाए जाने पर उन्होंने आभार व्यक्त किया है। नंबरदारों ने कहा की हिमाचल प्रदेश सरकार के हम इस मानदेह बढोतरी के लिए सदैव अभारी रहेगें उन्होंने कहा कि प्रस्तुत बजट हिमाचल को शिखर की ओर ले जाने में सहायक सिद्ध होगा।
इस मौके पर आल इडिया के प्रधान भगत राम चौधरी व बदी के प्रधान कमरचंद, महासचिव बाबू राम चौधरी ,उप प्रधान सफी, नालागढ के प्रधान श्याम लाल ,महासचिव यशविदर ठाकुर, चेयरमैन कृष्ण लाल, उप प्रधान कुलतार सिह , हेमराज,चरणदास, नरेश, कमलजीत, राजकुमार, वीर सिह आदि उपस्थित रहे।