/रख रामसिंह के मन्दिर की चोरी के बाद नालागढ के बर्फानी बावा का गल्ला भी चोरो ने उडाया।

रख रामसिंह के मन्दिर की चोरी के बाद नालागढ के बर्फानी बावा का गल्ला भी चोरो ने उडाया।

नालागढ 19 फरवरी,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा

औधोगिक नगरी बीबीएन में चोरो ने अब मन्दिरो को अपने निशाने पर लेना शुरू कर दिया है । नालागढ उपमण्डल के रखराम सिंह के मन्दिर की चोरी की शिकायत अभी नालागढ थाने में दर्ज करवाई गई है उस पर पुलिस कार्यवाही कर रही है कि चोरो ने नालागढ के मुख्य चौक पर स्थित बाबा बर्फानी के गल्ले पर ही अपना हाथ साफ कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक रख राम सिंह के मन्दिर में हुई चोरी का विडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है परन्तु अभी तक चोर पुलिस की पकड से बाहर है । पुलिस अभी इन चोरो को पकडने के लिए योजना बना रही है कि गत रात बाबा बर्फानी के मन्दिर के गले को ले कर चोर रफूचक्कर हो गए ।

मिली जानकारी कें मुताबिक नालागढ के मेन गेट के पास स्थित इस मन्दिर के अन्दर व बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे है दुकानदारो के भी कैमरे बाजार की ओर होने पर इस घटना के बारे में साक्ष्य बन सकते है लेकिन चोरो ने इतनी सफाई से अपना कार्य किया कि इतना भारी लोहे का गल्ला ही ले कर फरार हे गए ।


लोगो ने बताया कि शिव मन्दिर के इस गल्ले की चढत करीब बीस तीस हजार हो जाती थी ।इस बार कितनी होगी इस बात का किसी को अन्दाजा नही है ।समाचार लिखे जाने तक पुलिस को इस का कोई भी सुराग हाथ नही लगा है ।

लोगो में चर्चा का विषय बना हुआ है कि चोरो ने भगवान के मन्दिरो को नही छोडा तो आम आदमी से इन्हे क्या हमदर्दी व इन्सानियत की उम्मीद की जा सकती है ।