हिमाचल के घरतीपुत्र के पक्ष में हुआ मतदान ।
शिमला 27 फरवरी,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा
हिमाचल प्रदेश से राज्य सभा के लिए भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन निर्वाचित हो गए । मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस से 6 विधायको ने तीन आजाद उम्मीदवारो के साथ भाजपा के 25 विधायको का साथ दिया और भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन के पक्ष में मतदान किया ।
भाजपा प्रव्याशी की जीत के बाद भाजपा में जहां भारी उत्साह देखने को मिला वही कांग्रेस में मायुसी तथा मुख्य मन्त्री सुखविन्दर सिंह सुक्खु द्वारा काली भेडो को गददार की संज्ञा दी गई है ।
हर्ष महाजन की जीत ने साबित कर दिया कि हिमाचल के लोग बाहरी राज्यो से आ कर यहां नेतागिरी करने वालो को तबज्जो नही देते है । और बाहरी राज्यो से यहां आ कर राज्य सभा के लिए उम्मीदवारी जताने वाले प्रत्याशी को न जीता कर स्थानीय नेता के पक्ष में मतदान कर दिया ।

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर एवं राज्य सभा के नव निर्वाचित सांसद हर्ष महाजन ने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह से मुलाक़ात की

भाजपा मुख्यालय दीपकमल चक्कर शिमला में लाडू वितरण। राज्यसभा जीत को लेकर मनाया जश्न।