नालागढ़ 2 मार्च,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /वर्मा
औद्योगिक नगरी नालागढ़ में गत दिवस नैना देवी के दो युवकों के साथ मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
इस बात की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि थाना नालागढ में तनवीर सिहं पुत्र विजय कुमार निवासी गांव मौडू डा0 स्वाहण तै० श्री नैना देवी जी जिला बिलासपुर हि0प्र0 की शिकायत पर मारपीट का मामला दर्ज किया गया है ।
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि गत दिवस जब शिकायतकर्ता व उसके साथी नया बस स्टैंड, नालागढ की ओर जा रहे थे तो बिन्दु, नवनीत व उसके अन्य दो साथियों ने रास्ता रोककर उनके साथ मारपीट की ।
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 341,323,504 व 34 के तहत थाना नालागढ में मामला दर्ज करके आगामी अन्वेष्ण कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।