शिमला 6 फरवरी,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो/ वर्मा ।
हिमाचल प्रदेश सिविल सेवा (संशोधित वेतन) नियम, 2022 के तहत और महंगाई भत्ता कर्मचारियों को दिए जाने वाले एरिया के भुगतान की अधिसूचना को हिमाचल सरकार ने वापस ले लिया है। हिमाचल सरकार द्वारा इस बारे में वित्त विभाग से जारी पत्र संख्या फिन (पीआर)बी(7)-1/2021-शिथिल हिमाचल प्रदेश सरकार वित्त (वेतन संशोधन) विभाग के अनुसार सभी कर्मचारियों को मिलने वाले बकाया एरिया का भुगतान करने की अधिसूचना को वापस ले लिया गया है।
इस जारी पत्र में वित्त सचिव द्वारा कहा गया है कि
मुझे ऊपर उद्धृत विषय को संदर्भित करने और यह कहने का निर्देश दिया गया है कि राज्यपाल, हिमाचल प्रदेश यह आदेश देते हुए प्रसन्न हैं कि दिनांक 04.03.2024 के समसंख्यक पत्र के माध्यम से जारी निर्देश जारी होने की तारीख यानी 04.03 से वापस ले लिए गए माने जाएंगे। .