शिमला 8 मार्च
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा।
हिमाचल के चिंतपूर्णी धाम को प्रसाद योजना में शामिल कर वहां पर 25 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं के शुभारंभ के लिए नेता प्रतिपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया।
उन्होंने कहा कि प्रसाद योजना के अंतर्गत श्री चिंतपूर्णी देवी मंदिर परिसर के विकास के प्रथम चरण में श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इनमें प्रमुख तौर पर कीर्तन हॉल, प्रसाद वितरण कक्ष, 38 दुकान, फूड कोर्ट, नियंत्रण कक्ष, श्रद्धालु प्रतीक्षा कक्ष, सुरक्षा जांच कक्ष, आपातकालीन एवं प्राथमिक चिकित्सा कक्ष, पेयजल सुविधा इत्यादि तथा लिफ्ट और रैंप जैसी बाधा मुक्त आवाजाही की सुविधाएं, वीवीआईपी के लिए अलग गलियारा, रोपवे, आगंतुकों के लिए प्रवेश और विकास द्वार इत्यादि सुविधा विकसित की जाएगी।
इसके लिए उन्होंने समस्त प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी।