/औधोगिक नगरी में जुआरियो की धर पकड जारी । पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत चार लोगो पर की कार्यवाही ।

औधोगिक नगरी में जुआरियो की धर पकड जारी । पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत चार लोगो पर की कार्यवाही ।

नालागढ (बद्दी) 10 मार्च,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा


औधोगिक नगरी बीबीएन में अपराधो में लगातार वृघ्दि हो रही है पुलिस अपराधियो को पकडने के लिए यथा सम्भव प्रयास कर रही है लेकिन इस के बावजूद यहां अपराधो में लगातार बृघ्दि हो रही है । औधोगिक नगरी में बढती चोरी की वारदातो में जो इजाफा हो रहा है उसको सुलझाने में पुलिस ने केस न दर्ज करके इन अपराधो की संख्या कम दर्शाने का प्रयास किया जा रहा है ।


औधोगिक नगरी में बाहरी राज्यो से आ कर अपराध करने वालो की संख्या जयादा बताई जा रही है । मिली जानकारी के मुताबिक गत दिवस औधोगिक नगरी बीबीएन में दभोटा पुलिस चैक्ी के तहत मंझौली के रणवीर को जुआ अधिनियम के तहत पुलिस ने पकडने का दावा किया है पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी से 1020 रूपए नकद भी बरामद किए गए ।

उधर बद्दी थाने के तहत उत्तर प्रदेश के लखीमपुर निवासी विनित कुमार को तथा पटियाला पंजाब के संजीव कुमार को भी पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत पकडने का दावा किया है पुलिस के मुताबिक संजीव कुमार से 700 रूपए तथा विनीत कुमार से 880 रूपए नकद भी बरामद किए है ।

जुआ अधिनियम के तहत मानपुरा थाना के तहत भी स्वराज माजरा के विक्की से पुलिस ने 1000 रूपऐ पकडने का दावा किया है । पुलिस ने इन सभी आरोपियो के विरूघ्द जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है ।

इस बात की पुष्टि पुलिस अतिरिक्त अघीक्षक आशेक वर्मा ने करते हुए बताया कि पुलिस अपराधियो के खिलाफ कडी कार्यवाही अमल में ला रही है । उन्होने बताया कि अपराधियो को किसी ही सूरत में बक्शा नही जाएगा ।