नालागढ (बद्दी ) 11 मार्च,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा
औधोगिक नगरी बीबीएन के थाना बद्दी के तहत पुलिस की टीम ने खावडियां संडौली में एक गाडी से 10 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ सरस बरामद की है ।
यह जानकारी देते हुए पुलिस अतिरिक्त अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि थाना बद्दी से पुलिस टीम में प्रभारी थाना निरीक्षक राकेश रॉय , सहित मुख्य आरक्षी नरैण दास मुख्य आरक्षी ओमकार सिंह मुख्य आरक्षी किशोर .सहायक उप निरीक्षक राकेश कुमार की टीम के संयुक्त प्रयास से यह इतनी बडी मादक पदार्थ की खेप पकडने में कामयाबी मिली है ।
उन्होने बताया कि पुलिस द्वारा इस सरस की बरामदगी के केस में अभियुक्त दिनेश कुमार पुत्र बिन्द्रो निवासी भान्दल तहसील सलूनी जिला चम्बा हिमाचल प्रदेश व अभियुक्त अजय कुमार पुत्र श्री बिन्द्रो राम निवासी डंडोरी सनूह तहसील सलूनी जिला चम्बा के विरूघ्द एन डी पी एस अधिनियम की धारा 20 29.61.85 के तहत मामला दर्ज किया गया है
इस केस के सभी पहलुओ पर जांच की जा रही है । उन्होने बताया कि यह मादक पदार्थ गाड़ी नंबर एच पी 81- 2679 की तलाशी लेने पर बरामद हुआ है ।