/अर्की जन आरोग्य समिति के कार्यों की समीक्षा ।

अर्की जन आरोग्य समिति के कार्यों की समीक्षा ।

सोलन (अर्की), 16 मार्च,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो /नयना वर्मा

सोलन जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बातल में गत दिवस जन आरोग्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य आशा परिहार द्वारा की गई ।

उन्होंने समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की ओर लोगों का आह्वान किया कि वे स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं।

इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बातल में कार्यरत डॉ. वीरेंद्र शर्मा व फार्मासिस्ट दीक्षित शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।