/नालागढ़ के दभोटा फीडर से आने वाली विद्युत आपूर्ति 18 मार्च को रहेगी बंद।

नालागढ़ के दभोटा फीडर से आने वाली विद्युत आपूर्ति 18 मार्च को रहेगी बंद।

नालागढ़ 17 मार्च,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो/ वर्मा

नालागढ़ उप मंडल के दभोटा फीडर की मुरम्मत के लिए 18/3/2024 दिन सोमवार को 66/33/11 के० वि० वि‌द्युत उपकेंद्र सनेढ से संचालित 11 के वी दभोटा फीडर-2 की बिजली 18 मार्च सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक बंद की जा रही है।

यह जानकारी देते हुए सहायक अभियंता ई. मुकेश शर्मा ने बताया कि उपरोक्त फीडर से संचालित मुख्य क्षेत्र दभोटा, भाटिया, सनेड, नसराली, ढाणा एवम औधोगिक इकाइयों आफाइन फार्मूलेशन, जेबी इंडस्ट्री, मायशालाइफसाइंस, विल्क्फील्ड, सुन्दरमऑटो, फेम, एसेल प्रोपैक, कंट्रोल प्रिंट, हरे कृष्णा, संधार हिमाचल, अगस्त इंडस्ट्री. पि०वी० जे०, शिवालिक सॉलिड मैनेजमेंट लिमिटेड आदि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने जनता से सहयोग की अपील की है।