नालागढ़ 16 मार्च
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/वर्मा
विद्युत उप मण्डल हि० प्र० रा० वि० प० लि० नालागढ़ के अंतर्गत विद्युत उप मण्डल नालागढ़ नंबर-2 के दवारा दिनांक 17.03.2024 दिन रविवार को 66/33/11 के० वि० विद्युत उपकेंद्र बगलेहर से संचालित 11 के० वि० कोटला फीडर की मुरम्मत हेतु बिजली सुबह 08:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक बंद की जा रही है।
यहां जानकारी देते हुए सहायक अभियंता, मुकेश शर्मा ने बताया कि उपरोक्त फीडर से संचालित मुख्य क्षेत्र कोटला कलां. कोटला, फलाही, पंजेहरा, सोबन माजरा, कोलांवाला, नवां ग्राम, अन्दरोला, निचला अन्दरोला, झझरा, शिवालिक स्टोन क्रेशर, ठाकुर रुहानी स्टोन क्रेशर, नालागढ़ स्टोन क्रेशर, तृप्ति स्टोन क्रेशर, जय माता स्टोन क्रेशर व आर पी इंटरप्राइजेज स्टोन क्रेशर आदि की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी
सहायक अभियंता, विद्युत उप मण्डल नालागढ़ नंबर हि० प्र० रा० वि० प० लि० नालागढ़ ई. मुकेश शर्मा ने जन-मानस से सहयोग की अपील की है।