/आवश्यक सूचना

आवश्यक सूचना

  • _

आप सभी को सूचित किया जाता है की यह व्यक्ति हिमाचल के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के नालागढ़ में एक सभ्य परिवार से विश्वास घात कर, घर से नगदी और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गया है। व्यक्ति अपना नाम विजय भट्ट निवासी हल्द्वानी के पहाड़ी क्षेत्र झीरकोट, मंगलता (उत्तराखंड) का बताया है ।
इस व्यक्ति के चंडीगढ़ ओर दिल्ली में भी होने की संभावनाएं है।

चोर ने अपने संपर्क नंबर 6230798803 व 9805178803 स्विच ऑफ कर दिए हैं।

इस व्यक्ति को पकड़वाने वाले को उचित ईनाम दिया जाएगा। इस व्यक्ति की सूचना 9418 45 0853 तथा 70188 33600 के अलावा पुलिस थाना मानपुरा, बद्दी ,हिमाचल प्रदेश, में देने की कृपा करें।