शिमला 18 मार्च,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा
हिमाचल केडर के सेवानिवृत आई ए एस ,अमिताभ अवस्थी के बेटे ने आज अपने निवास स्थान ब्राकहास्ट में फंदा लगा कर आत्म हत्या का समाचार मिला है ।
मिली जानकारी के मुताबिक अमिताभ अवस्थी का बेटा मुदित अवस्थ ( 27 )अपने निवास स्थान पर अकेला ही था ।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले कर जांच शुरू कर दी है लेकिन प्रथम दृश्टय यह मामला आत्म हत्या का लगता है । पुलिस के मुताबिक मुदित अवस्थी फंदे से लटका मिला था । जिस की मौत के कारणो का सही पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा ।
सेवानिवृत आई ए एस अधिकारी अमिताभ अवस्थी वर्तमान सरकार ने जल आयोग का चेयर मैन लगाया हुआ है । ब्राकहास्ट में इसआत्म हत्या की खबर फैलते सभी के मन में युवक की मौत की पीडा देखने को मिली । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।