/भाजपा नेत्री आशा परिहार ने भी होली उत्सव की बधाई दी

भाजपा नेत्री आशा परिहार ने भी होली उत्सव की बधाई दी

शिमला 24 मार्च,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा

भाजपा नेत्री आशा परिहार ने अर्की जनपद के सभी निवासियो को होली उत्सव बधाई संदेश जारी किया है ।

मिली जानकारी के मुताबिक आशा परिहार जिला परिषद की सदस्य के रूप में कई सालो से सेवाए दे रही है ।