डयूटी पर न पाए जाने के चार दिन बाद पता चला मजदूर की मौत ।
नालागढ 25 मार्च,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा
औधोगिक नगरी बीबीएन के बरोटीवाला थाने के तहत एक निजी कपडा उधोग के डायईग विभाग के ड्रेन हॉट वाटर टैंक में एक मजदूर के गिरने से मौत होने का समाचार मिला है ।
मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में किसी पर हत्या का शक जाहिर नही हुआ है इस लिए पुलिस ने भारतीय दण्ड संहिता की धारा 336 व 304 ( ए ) के तहत मामला दर्ज किया है ।
यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने इस बारे में बताया कि गत सप्ताह भटौली कलां के एक निजी कपडा उधो के डाईग डिपार्टमैण्ट में काम कर रहे मजदूर के साथी सुनील कुमार ने पुलिस को बताया कि 19 मार्च को पंकज कुमार शिवराम व कमलादास डाईंग विभाग में काम कर रहे थे कि इस दौरान सुनील कुमार पंकज कुमार व शिव राम कम्पनी के अन्दर बने कमरे में विश्राम गृह में आराम कर के जैसे ही बाहर निकले तो उन्होने पाया कि कमला दास डयुटी पर मौजूद नही है और उन्हे 24 मार्च को पता चला कि कमला दास की डाईंग विभाग में बने ड्रेन हॉट वाटर टैंक में गिरने से मौत हो गई है ।उन्होने पुलिस को बताया कि यह कम्पनी की लापहवाही के कारण हादसा हुआ है ।
इस बात की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि बरोटीवाला थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है मामले की छानबीन की जा रही है ।