देहरा /शिमला 2 अप्रैल
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /रजनीश ठाकुर
लोकसभा चुनाव को देखते हुए देहरा कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को कांग्रेस के नेता ओर कामगार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन नरदेव कंवर ने गुलेर के गठूतर में एक दिवसीय बैठक में कहा कि इन चुनाव को लेकर पार्टी वर्कर इसमें पूरी ताकत झोंक दें।
कवर ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि, जिस प्रकार हमारे मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश में एक समान विकास करवाया है उसके लिए वह बधाई के पात्र है,उन्होंने जो चुनावों में कांग्रेस के घोषणा पत्र में लिखा था, उन गरंटियो को चरण बंध तरीके से पूरा किया जा रहा है।
उन्होंने स्थानीय विधायक पर भी हमला बोला, उन्होंने कहा जिस प्रकार विधायक धनबल के आगे नतमस्तक होकर जनता कि भलाई करने की बजाए अपने फायदे के लिए आज इस्तीफा देकर अपना आने वाला उल्लू सीधा करने मैं लगे है वह निंदनीय है और शर्मनाक बात तो यह है कि अपने फायदे के लिए अब इस्तीफा मंजूर करवाने के लिए विधानसभा के बाद धरना प्रदर्शन जो करने बैठे हैं । उन्होंने कहा कि विधायक बताएं कि ऐसा कौन सा काम नहीं किया जिसका दर्द उन्हें हुआ लेकिन अब देहरा के लोगों को समझ आ गया है कि वह लोकल नेता का नारा देकर अपने है लोगो का बेबकूफ बनाने में लगे है पर अब देहरा में विधायक की ओछी राजनीति नहीं चलेगी।