सोलन (अर्की ) 4 अप्रैल
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा

सोलन जिले के अर्की उपमण्डल के लड़ोग विद्यालय में आपदा प्रबंधन के अंतर्गत भूकंप से बचाव बारे मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक आज राजकीय उच्च एवम प्राथमिक विद्यालय लड़ोग में मुख्यध्यापिका मनोरमा चड्ढा की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन के अंतर्गत भूकंप से बचने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया । प्रार्थना सभा में विद्यालय के गणित अध्यापक यशपाल ने भूकंप के खतरे से बचने के बारे में बच्चों को जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आज से लगभग 119 वर्ष पहले हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में 04/04/1905 को 7.8 तीव्रता की गति से भूकंप आया था। जिसमें बहुत ज्यादा नुकसान हुआ था। उसी दिन की याद में आज हम इस दिन अपने विद्यालय में इस मॉक ड्रिल का आयोजन कर रहें है।

मुख्याध्यापिका ने भी इस अवसर पर सभी बच्चों को भूकंप त्रासदी के विषय में बताते हुए उनका मार्गदर्शन किया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय में उपस्थित सभी बच्चों और अध्यापकों ने भाग लिया।