नालागढ़ 6 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /वर्मा
नालागढ़ खंड स्तर पर गठित स्वीप टीम ने आज कश्मीरपूरा एवं मस्तानपुरा के ग्राम वासियों को जागरूक किया। स्वीप के नोडल अधिकारी एवम उनकी टीम के सदस्यों ने आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 एवम जिन स्थानों पर विधानसभा चुनाव होने जा रहें हैं, लोगों को चुनाव में बढ़ चढ़ कर भाग लेने को कहा।

उन्होने यह भी कहा कि आप सभी भी अपने गांव, शहर और रिश्तेदारों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत कश्मीरपुरा के प्रधान श्रीमती गुरमीत कौर, उप प्रधान राजीव कुमार, सचिव सुरजीत सिंह,वार्ड मेंबर समिति देवी, हंसराज, रेणु देवी, योगराज, प्रवेश कुमारी, बीएलओ संदेश कुमारी, आशा वर्कर्स बृजबाला अंजू बाला सरोज कुमारी मनजीत कौर और लगभग 45 के करीब लोग मौजूद रहे।

इसी प्रकार ग्राम पंचायत मस्तानपुरा में प्रधान छोटू राम, उप प्रधान सचिव राधेश्याम, वार्ड सदस्य सीताराम, उषा देवी, कौशल्या देवी,विद्या देवी, अंत कौर, आशा वर्कर जनरल कौर, नसरीन कौर, बीएलओ शोभा कुमारी, परमिंदर कौर व लगभग 50 लोग उपस्थित रहे।