/नालागढ़ के बगलेहड में युवक की हत्या ,लोगों में दहशत।

नालागढ़ के बगलेहड में युवक की हत्या ,लोगों में दहशत।

नालागढ़ 14 अप्रैल ,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /वर्मा


नालागढ़ उपमंडल के बगलहैड में एक ममेरे भाई द्वारा अपने भाई की कथित हत्या करने का मामला सामने आया है।हत्या के मामले में आरोपी की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।


इस बारे में जब मृतक युवक के परिजनों भाई जोगिंदर सिंह, पिता हरनेक सिंह से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि मृतक के मामा के बेटे ने ही प्री प्लान करके एक बाइक को आग लगाने के बाद उसे नदी के बीच फेंक दिया और उसके बाद जिस बाइक पर सवार होकर चारों युवक अपने घर जा रहे थे उसको भी बुरी तरह से जोरदार टक्कर स्कॉर्पियो कार से मार दी गई और उसे नदी के नीचे फेंक दिया गया जिसके बाद तीन युवक बुरी तरह से जख्मी हुए थे जिसके बाद उन्हें नालागढ़ के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया जहां से सुखविंदर सिंह की हालत गंभीर देखते हुए उसे इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया था जहां उसने इलाज के दौरान दो दिन बाद दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों का कहना है कि उसी के मामे के बेटे ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर साजिश रची और उसे अपने झाल में फंसाकर मौत के घाट उतार दिया. मृतक के परिजनों ने उसके मामे बेटे पर ही हत्या के गंभीर आरोप लगाए हैं और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की भी मांग उठाई है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गत 11 अप्रेल को 112 हेल्पलाइन से जोघों चौकी में सूचना मिली थी कि बग्लैहड़ में राणा पंजाबी ढाबा के पास लड़ाई झगड़ा हो रहा है जिस सूचना पर जोधों चौकी से पुलिस टीम चैक करने पहुंची। जब पुलिस पार्टी राणा पंजाबी ढाबा पर पहुंची तो परमजीत सिंह रिक्की ने बतलाया कि तीन लड़के बग्लैहड़ पुल के नीचे गिरे है जिस पर पुलिस टीम द्वारा तीनो घायलों को CHC नालागढ़ पहुँचाया गया। जिनमें से दो सुखविन्द्र सिंह पुत्र हरनेक सिंह और कपिल गौतम पुत्र रविंदर गौतम को MO साहब द्वारा UNFIT FOR STATEMENT बताया गया तथा जगदीश सिंह पुत्र बादल सिंह को गांव कलाडी डाक० कालीबडी तह० नालागढ जिला सोलन हि०प्र० को FIT FOR STATEMENT बताया गया, जिस पर उसका बयान लिखा गया तो उसने बताया कि यह अपने मोटरसाईकिल सहित राणा पंजाबी ढाबा गया था जहां पर इसने अपने दोस्त कपिल गोतम व सुखविन्द्र सिंह के साथ शराब पी। उसके बाद ये तीनो जोधों की तरफ़ मोटरसाईकिल पर निकले, जो मोटरसाईकिल को सुखविन्द्र चला रहा था, वो मोटरसाईकिल को बग्लैहड पुल से नीचे दाहिनी तरफ खड्ड में गिरा दिया, जिस कारण तीनो को काफी चोटें आई है। उसके बाद सुखविन्द्र सिंह और कपिल गौतम को MO साहब ने रैफर कर दिया था। सुखविन्द्र सिंह PG। में उपचाराधीन था जिसकी गत दिवस सुबह मौत हो गयी।

उसके बाद वादी जगदीश सिंह और कपिल गौतम से दुबारा पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया कि मोटरसाईकिल को परमजीत सिंह रिक्की ने अपनी गाड़ी स्कोर्पियो से टक्कर मार कर इनको बग्लैहड़ पुल से नीचे गिराया था, जिस पर गत दिवस ही अभियोग में जेर धारा 279, 337 भा० द० सं० बदल कर जेर धारा 307, 302 भा० द० सं० जोड़ी गयी है तथा Assistant Director S.F.S.L. जुन्गा से SPOT का निरीक्षण, मोटरसाईकिल का निरीक्षण व आरोपी की गाड़ी को कब्ज़ा में लेकर निरीक्षण करवाया गया ।

इस बात की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि मृतक का पोस्टमोर्टम करके परिजनों के हवाले कर दिया है। आरोपी परमजीत सिंह @ रिक्की की तलाश जारी है, जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इस अवसर पर कांग्रेस नेता बाबा हरदीप सिंह भी परिवार जनों को सांत्वना देने के लिए मौके पर पहुंचे और पुलिस से इस मामले में उचित कार्रवाई करने के लिए कहा।