सोलन (अर्की) 17 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों व छः विधानसभा सीटों के उपचुनाव को लेकर कमर कस ली है इसी उद्देश्य से हिमाचल कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष व मौजूदा सरकार में सीपीएस संजय अवस्थी को वॉर रूम का चैयरमेन नियुक्ति किया गया है ।
ब्लाक कांग्रेस अर्की मीडिया अध्यक्ष रोशन ठाकुर ने सीपीएस संजय अवस्थी को शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी ।
ब्लाक कांग्रेस अर्की मीडिया अध्यक्ष रोशन ठाकुर ने संजय अवस्थी के वॉर रूम का चैयरमेन नियुक्ति पर खुशी जताते हुए कहा कि अब संजय अवस्थी के कुशल नेतृत्व में हिमाचल कांग्रेस पार्टी की मीडिया और सोशल मीडिया विंग के द्वारा हिमाचल में कांग्रेस पार्टी सभी सीटों में डिजिटल प्रचार प्रसार के माध्यम से कांग्रेस पार्टी कि नीतियों और कार्यक्रमों तथा चुनावी घोषणा पत्र एवं हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में पिछले 15 महीनों में सरकार द्वारा करवाए गए विकास कार्यों को डिजिटल प्रचार प्रसार के माध्यम से हिमाचल की जनता के मध्य प्रस्तुत करेंगे
ब्लाक कांग्रेस अर्की मीडिया अध्यक्ष रोशन ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार के दस सालों के कुशासन व उनकी गलत नीतियों को जन.जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा ।