- इतिहास एवं पुरातत्व शोध संस्थान संग्रहालय बा
सोलन 21 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /वर्मा
सेवानिवृत्त प्राध्यापिका एवं विख्यात लेखिका नंदिता बाली को इतिहास एवं पुरातत्व शोध संस्थान, संग्रहालय बालाघाट मध्यप्रदेश द्वारा राष्ट्रीय साहित्य शिखर विद्श्री पुरस्कार से नवाजा गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक इतिहास एवं पुरातत्व शोध संस्थान, संग्रहालय ने अपनी पत्रिका गंगोत्री में नंदिता बाली की कविता बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को प्रकाशित किया है। नंदिता बाली के नाम 40 राष्ट्रीय अवार्ड हैं और 2002 में मानवाधिकार में स्नातकोत्तर डिप्लोमा करने वाली वह प्रथम व एकमात्र हिमाचली महिला हैं।
नंदिता बाली एकमात्र महिला हैं जिन्हें 21वीं सदी की महान महिला के रूप में वायोग्राफिकल सोसायटी यू.एस.ए. केलिफोर्निया ने चयनित किया और उनकी व्यक्तिगत उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया।
याद रहे कि बद्दी के हाउसिंग बोर्ड में रहने वाली नंदिता बाली हिन्दी स्कूल प्रवक्ता के पद से 2015 में सेवानिवृत्त हुईं और निरंतर लेखन व ऑनलाइन कवि सम्मेलनों में हिस्सा लेती आ रही हैं।
नंदिता बाली ने बताया कि चित्र लेखन, गद्य व पद्य विधा लेखन के अलावा उनकी रूचि कविता लेखन में रही है। लेखन ने उन्हें विश्वभर में पहचान दी और आज भी उनका लेखन व कवि सम्मेलनो के प्रति लगाव जारी है।