/आदर्श आचार सहिता लागू होने पर भी हथियार जमा न करने पर पुलिस की कार्यवाही।

आदर्श आचार सहिता लागू होने पर भी हथियार जमा न करने पर पुलिस की कार्यवाही।

नालागढ़ 23 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो/ वर्मा

पुलिस व प्रशासन द्वारा बार-बार जनता से आग्रह करने पर भी अपने लाईसेंसी हथियारों को जमा नहीं कराया जा रहा है। इसी के मद्देनज़र पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आज जाकिर हुसैन पुत्र अल्लादिता गांव आटूवाल डाकघर, रेडू तहसील नालागढ़, जिला सोलन हि०प्र० के विरूद्ध अपने लाईसेंसी हथियार को जमा न कराने पर पुलिस थाना नालागढ़ में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा बार बार आग्रह करने के बावजूद भी लाइसेंस धारकों द्वारा हथियार जमा नहीं कराए जा रहे हैं,जिसके चलते यहां कार्यवाही अमल में लाई गई है।

इस बारे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने भी लाइसेंस धारकों से आग्रह किया है कि वह अपने हथियार जमा करवाए अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहे।