नालागढ़ 26 अप्रैल
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /वर्मा
नालागढ़ उपमंडल के झिडीवाला में नालागढ़ पुलिस ने 1320 नशे की गोलियां बरामद करने का दावा किया है ।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना नालागढ़ के अंतर्गत गाँव झिड़ीवाला डोलां में गत दिवस पुलिस टीम द्वारा शक के आधार पर एक व्यक्ति सकेश कुमार पुत्र श्री प्यारा लाल निवासी गाँव झिड़ीवाला, डाकघर रेडू, तहसील नालागढ़, जिला सोलन हिमाचल प्रदेश को काबू कर तलाशी ली गई तो एक पोलोथीन लिफाफा बरामद हुआ जिसमें अवैध 1320 नशीली गोलियाँ पाई गई।
यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।