/नालागढ़ के शिवालिक वैली स्कूल में Eco विज्ञान Earthian अवार्ड का कार्यक्रम आयोजन।

नालागढ़ के शिवालिक वैली स्कूल में Eco विज्ञान Earthian अवार्ड का कार्यक्रम आयोजन।

नालागढ़ 27 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो /वर्मा

नालागढ़ के शिवालिक वैली स्कूल में आज राज्य स्तरीय Eco विज्ञान Earthian अवार्ड का आयोजन किया गया ।

मिली जानकारी के मुताबिक जिला सोलन एलिमेंट्री एजुकेशन के डिप्टी डायरेक्टर राजकुमार पाराशर ने कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलन करके और विद्यालय के छात्रों ने सरस्वती वंदना करके किया ।

इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के जिलों में से इको क्लब के इंचार्ज और स्कूल के प्राध्यापकों ने भी भाग लिया।

विद्यालयों से आए विभिन्न अध्यापकों ने अपने इको क्लब के एक्सपीरियंस को सबके साथ साझा किया और बताया कि किस तरह से हम अपनी पृथ्वी और वातावरण को प्रदूषण से बचा सकते हैं।

इसी बीच स्थानीय स्कूल के छात्रों द्वारा एक लघु नाटिका का आयोजन किया गया जिसमें की संदेश दिया गया कि किस तरह हम अपने वातावरण को शुद्ध रख सकते हैं और अपने जीवन को अच्छे से जी सकते हैं।

इस कार्यक्रम में स्कूल के छात्र छात्रों के साथ अध्यापकों व अन्य गण मान्य लोगों ने भी भाग लिया।