जेवरात के साथ साथ कुण्डे व ताले भी ले गए साथ।
सोलन (अर्की ) 7 मई
हिम नयन न्यूज ब्यूरो/ वर्मा
सोलन जिले के अर्की उपमण्डल दाडलाघाट थाने के तहत चमाकडी पुल के पास गांव दांव में सचिवालय से सेवानिर्वित अण्डर सचिव जय सिंह वर्मा के पैतृक घर में चोरी का समाचार मिला है ।
मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल सचिवालय से सेवानिवृत अण्डर सचिव जय सिंह वर्मा के पैतृक गांव में घर के सभी कमरो के ताले तोड कर चोरो ने उनकी धर्मपत्नी सुईनी वर्मा के हाथो के चार सोने के कंगन दो चांदी के छलबले तथा कुछ अन्य सामान की चोरी बताईं गईं है ।
उन्होने बताया कि चोरो ने कमरो के ताले तोड कर दरवाजो के ताले व ताले लगाने वाले मसबर के टुकडे भी साथ ले गए।
याद रहे कि पिछले साल स्यारी गांव में भी एक घर से सोने के जेवरात चोरी किए गए थे लेकिन आज तक इस चोरी का सुराग नही मिल पाया है ।
इस बारे में जब डी एस पी दाडलाघाट संदीप शर्मा व थाना प्रभारी दाडलाघाट मोती सिंह से हिम नयन न्यूज़ ने बात की तो उन्होने बताया कि यह चोरी कई दिनो पहले की गई बताई गई है जिसकी सूचना हाल प्राप्त हुई है ।उन्होने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।