उपमण्डलाधिकारी (नागरिक) अर्की, यादवेन्द्रा पॉल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिए गए नए निर्णय ।
सोलन (अर्की ) 14 मई
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा
सोलन जिले के अर्की उपमण्डल के बाडी धार मे आयोजित होने वाले ऐतिहासिक मेले के आयोजन के लिए ग्राम पंचायत व प्रशासन ने कमर कस ली है । अर्की के उपमण्डलाधिकारी ( नागरिक ) यादवेन्द्र पॉल ,ने जन पद के जनमानस से अपील की है कि वह अपने इस धार्मिक आस्था से भरपूर ऐतिहासिक मेले के आयोजन में सहयोग दे ।
यह जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत सरयांज के उप प्रधान प्रकाश गौतम ने बताया कि गत दिवस ग्राम पंचायत सरयांज में उपमण्डलाधिकारी नागरिक अर्की की अध्यक्षता में इस बारे बैठक आयोजित की गई जिसमें मेले के सुंचारू रूप से आयोजन को ले कर कई पहलुओ पर चर्चा की गई ।
याद रहे कि गत वर्षो में कुछ लागियो के आपसी असहमति के चलते यहां श्रघ्दालुओ को असुविधा का सामना करना पडा था । जिस को ध्यान में रखते हुए बाडी मन्दिर कमेटी ग्राम पंचायत सरयांज ने स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक आयोजित करके कुछ नए निर्णय लिए है । यह दीगर बात है कि मन्दिर देवालय में देवताओ के रथो को ले कर वर्तमान में कोई विवाद नही रहा है ।
उन्होने हिम नयन न्यूज को बताया कि मेंले में आने वाले व्यापारियो को स्थान अलॉटमैण्ट का कार्य 10 जून को शुरू किए जाने का निर्णय लिया गया है इस लिए इस से पहले कोई भी व्यापारी स्थान अलॉटमैण्ट के लिए आवेदन न करें ।
बाडी मेंले के आयोजन में यातायात व पार्किंग की व्यवस्था को मध्य नजर रखते हुए इस बार यहां दुकाने लगाने के लिए आने वाले व्यापारी अपने वाहन सामान उतारने के बाद क्वालग पार्किंग में अपने वाहन खडा करेंगे । जिस से यहां आने वाले श्रघ्दालुओ को परेशानी का सामना न करना पडे
इस बार मेले के आयोजन में आने वाली यातायात समस्या को देखते हुए सरयांज से बाडी तक जगह जगह लगने वाले लंगरो के बारे में भी ग्राम पंचायत ही निर्णय लेगी कि किस स्थान पर लंगर लगाया जाए जिस से श्रघ्दालुओ को वाहन खडा करने में दिक्कतो का सामना न करना पडे तथा यातायात को सुचारू रूप से निकाला जा सके ।
बैठक में निर्णय लिया गया है कि सरयांज से बाडी तक लंगर लगाने वालो को समय से पहले प्रशासन या ग्राम पंचायत से अनुमति प्राप्त करनी आवश्यक रहेगी । मेले के आयोजन के लिए प्रशासन द्वारा इस बार यह पहल समय रहते की जा रही है जिस से यहां आने वाले श्रघ्दालुओ को परेशानी न उठानी पडे।
इस बैठक में अर्की उपण्डलाधिकारी (नागरिक) यादेवन्द्र पॉल,ग्राम पंचायत सरयांज के प्रधान रमेेश ठाकुर बाडा देव मन्दिर कमेटी के प्रधान जीत राम ठाकुर, ग्राम पंचायत सरयांज के उप प्रधान प्रकाश गौतम, पंचायत सचिव दिनेश नड्डा ,पंचायत सदस्य कृष्ण बंसल, चम्पा देवी, गीता देवी, मीरा देवी ,कृष्ण चन्द के अलावा पूर्व प्रधान कमल कांत ठाकुर पूर्व वार्ड पंच संतराम ठाकुर समाज सेवी बलदेव ठाकुर परमानन्द मन्दिर कमेटी के उप प्रधान सुरेश भाटिया आदि मौजूद रहे ।