नालागढ़ 16 मई,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /वर्मा
नालागढ़ उपमंडल के राजपुरा में एक अज्ञात तेज रफ्तारी ट्रक ने एक मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक इस सड़क हादसे में मोटरसाईकिल स्वार विक्की पुत्र श्री हरिदास निवासी वार्ड न० 2 नालागढ़ जिला सोलन हिमाचल प्रदेश की मृत्यु हो गई।
इस बात की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि थाना नालागढ़ में अज्ञात ट्रक चालक के विरूद्ध U/S 279, 304A IPC व 187 MV ACTउपरोक्त अभियोग पंजीकृत कर आगामी कार्यवाही की जा रही है।