नालागढ 21 मई,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा
औधोगिक नगरी बीबीएन में लोगो द्वारा सार्ट कट अपना कर अमीर होने के प्रयास करने का लाभ ठगी करने वाले भी बखूबी उठा रहे है । मिली जानकारी के मुताबिक आधोगिक नगरी में लोगो को दड्डा सट्टा व लाल पर लगाए दुगने पाए जैसे जुए के कई तरीको से लोगो को लुटा जा रहा है ।
लोगो में बढते लालच तथा आसान तरीके से धन अर्जित करने की ख्वाहिशे ठगो द्वारा सपने दिखा कर उनकी जमा पूंजी पर भी हाथ साफ करने का मौका प्रदान करता है ।
इसी तरह का एक ताजा मामला पुलिस के पास आया है । जानकारी के मुताबिक नालागढ के दत्तोवाल के निवासी राम प्रकाश के पुत्र सर्वजीत सिंह ठाकुर ने बिना मेहनत के अमीर होने के सपने देखने का लाभ ऑन लाईन जुआ खिलाने वालो ने उठा लिया ।
सर्वजीत सिंह ने पुलिस को दी जानकारी के मुताबिक उसने टेलिग्राम पर प्राप्त लिंक से पैसे कमाने के लिए कुछ टास्क पूरे किए और उनको बोनस के रूप में पैसे मिले जिस पर एक अन्य लिंक पर पैसे लगाकर ज्यादा मुनाफा कमाने के लालच के कारण उन्होने उस पर पैसे लगाने शुरू कर दिए जिस पर उन्हे करीब 6 लाख 70 हजार 800 रूपऐ का नुकसान हो गया या कहे कि ठगो ने उनके लालच दे कर चुना लगा दिया ।
इस बात की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि दत्तोवाल के सर्वजीत सिंह ठाकुर की शिकायत पर भारतीय दण्ड संहिता 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले में छानबी की जा रही है । उन्होने जुए से पैसे कमाने के लालच करने वालो को इस प्रकार के कार्य से सावधान रहने की सलाह भी दी ।