नालागढ़ 28 मई,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो/ वर्मा
स्वास्थ्य एवं कल्याण केन्द्र बारियां की और से राजकीय प्राथमिक पाठशाला बारियां में स्कूली बच्चों के लिए एक स्वास्थ्य सत्र आयोजित किया गया
मिली जानकारी के मुताबिक इस अवसर पर विधार्थियों को हीट स्ट्रोक (लू लगना) के बारे में स्वास्थ्य विभाग की और से सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी( CHO) इन्दु बाला सैनी द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर विधार्थियों को धूप से बचने के लिए कहा गया तथा पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह दी इसके साथ ही (ओ आर एस )घोल को बनाने की विधि को भी समझाया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन में स्कूल के अध्यापक सोहन लाल द्वारा भी सहयोग किया तथा विधार्थियों का मार्ग दर्शन किया ।