शिमला 31 मई,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा
लोक सभा व छ हिमाचल विधान सभा चुनाव क्षेत्रो में हो रहे चुनाव के लिए प्रचार पर विराम लग गया है । याद रहे कि हिमाचल की चार लोक सभा चुनाव सीटो व छ विधान सभा सीटो को ले कर कई दिनो से हो रहा चुनाव प्रचार थम गया है
आज पार्टी कार्यकर्ता व्यक्तिगत तौर से लोगो से सम्पर्क कर रहे है लेकिन सार्वजनिक रूप से चुनाव प्रचार में पूर्ण विराम लग गया है ।
आज हिमाचल में कई दिनो से हो रही रैलियो व रोड शो बन्द हो गए है । याद रहे कि हिमाचल में कल एक जून को मतदान होने निश्चित है और चार जून को भारत के सभी चुनाव क्षेत्रो के साथ हिमाचल के भी परिणाम धोषित किए जाएगे ।