समाजसेवी जतिंदर् सिंह राणा मुख्य अतिथि के तौर पर करेंगे शिरकत।
नालागढ़ 15 जून,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो
जिला एथलेटिक एसोसिएशन सोलन के तत्वाधान से 17 जून (सोमवार) को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नालागढ़ में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक इस प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-16, अंडर 18 अंडर अंडर 20 और ओपनवर्क में 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर 600 मीटर 800 मीटर 2000 मीटर 3000 मीटर 5000 मीटर 10000 मीटर के अलावा शॉट पुट थ्रो और लॉन्ग जंप जैसी लगभग 50 प्रतियोगिताएं महिला व पुरुष वर्ग दोनों में करवाई जाएंगी।
इस प्रतियोगिता के अंदर जिला सोलन के लगभग ,500 खिलाड़ी भाग लेंगे। चंगर इलाके से जाने माने समाजसेवी जतिंदर् सिंह राणा मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।
यह जानकारी देते हुए सोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. कुलदीप ने बताया कि सोलन जिला से संबंध रखने वाले सभी इच्छुक खिलाडी अपने आधार, जन्म प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि या सबसे जरूरी दस्तावेज AFI UDI लेकर आयें। क्योंकि चयनित खिलाडी इसके बिना राज्य स्त्रीय प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाएंगे!