सांसद सुरेश कश्यप ने की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत ।
सोलन (अर्की )15 जून,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा

सोलन जिले के बाडीधार में आयोजित होने वाला वार्षिक बाडी मेला गत दिवस यहां हर्षोल्लाहस के साथ सम्पन्न हो गया ।

मिली जानकारी के मुताबिक मैदानी इलाको में बढती गर्मी के चलते यहां लोगो की भीड उम्मड पडी थी यातायात व्यवस्था के कारण लोगो का आधे से ज्यादा समय सरयांज से आगे लगे जाम में कटा लोगो को भारी परेशानी के बावजूद भी बाडी पहुच कर मेले का आन्नद लिया ।

इस बार लोगो के वाहनो के लिए पार्किंग व्यवस्था की गई थी लेकिन मैदानी इलाको से आने वाले लोगो व बृघ्द श्रघ्दालुओ के लिए परेशानी का भी सामना करना पडा ।

बाडी में मनाए जाने वाले इस वार्षिक मेले में इस बार सांसद भाजपा नेता सुरेश कश्यप ने बतौर मुख्य अतिथी शिरकत की । सुरेश कश्यप ने लोगो द्वारा उन्हे दोबारा सांसद बनाने के लिए आभार जताया और लोगो के विकास कार्यो के बारे में शपथ ग्रहण करने के बाद योजनाएं बनाने का आश्वासन दिया ।

इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष रतन सिंह पाल पूर्व विधायक गोविन्द राम शर्मा भाजपा नेत्री आशा परिहार भाजपा में हाल ही में शामिल तेज तरार नेता राजेन्द्र ठाकुर तथा अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे ।
याद रहे कि पिछले अपने कार्यकाल में सुरेश कश्यप ने सरयांज पंचायत को गोद लिया था लेकिन विकास के नाम पर उन्होने लोगो को निराश करने के बावजूद भी मोदी को देखते हुए लोगो ने सुरेश कश्यप को ही समर्थन दिया ।

बाडी मेले में हजारो की संख्या में श्रघ्दालु व पर्यटको ने भाग लिया । इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरयांज तथा बाडी मन्दिर कमेटी ने मेंले के आयोजन की व्यवस्था की ।

इस अवसर पर देव रथो से पांच पांडवो के पांचो भाईयो के मिलन को करवाया जाता है इस वर्ष भी यथावत सभी परम्पराओ को ध्यान में रखते हुए मेले की व्यवस्था की गई । मेंले पूर्व संध्या पर यहां पर जगराते का आयोजन किया गया जिस में इलाके से सभी लोगो ने देवरथो के साथ रात्रि में आ कर जगराते का आन्नद लिया ।

यहां बाडी में पेयजल के लिए पियाउ लगा रहा जहां लोगो ने अपनी प्यास बुझाई मेंले में एक विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिस में हजारो की संख्या में आए श्रघ्दालुओ ने भण्डारे का आन्नद लिया ।

मेले में मिठाईयो के अलावा अन्य खादय सामग्री तथा फास्ट फूड बेचने वालो ने भी पंचायत को दामी दे कर अपने कारोबार को किया । दूर दूर से यहां आ कर व्यापारी जहां मनियारी का सामान बेचते रहे वही खाद्य सामग्री व आईक्रीम व कुल्फीयॉ भी भारी मात्रा में बिक्री हुई ।

मेले में दूर दूर से व्यापारी यहां आ कर अपनी रोजी रोटी कमाते देखे गए । गर्मी के इस मौसम में लोगो ने इस पहाडी देव स्थल पर आ कर मौसम का भी आन्नद लिया ।
देवताओ के पूजारियो ने लोगो द्वारा अपनी अपनी मन्नते पूरी होने पर बधाई व चढावा चढाने वालो से यथावत पूजा अर्चनाए करवाई गई ।